Chennai Super Kings all-rounder Ravindra Jadeja was dropped on 0 and he made Royal Challengers Bangalore pay with a brutal onslaught in the final of their innings in Match 19 of IPL 2021 on Sunday. Jadeja hit as many as 5 sixes against Purple Cap holder Harshal Patel who conceded 37 runs in the horror over.
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज़ी के दौरान टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने क्रिस गेले के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की पारी के अंतिम ओवर में 37 रन बनाये, जिसमे 1 चौका और 5 शानदार सिक्स शामिल है। इसके साथ ही वह आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल की बराबरी कर ली। गेल और जडेजा संयुक्त रूप से इस स्थान पर काबिज हो गए। गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ खेलते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया था।
#IPL2021 #RavindraJadeja #ChrisGayle